गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जजों और वकीलों के बीच हुआ मैच
The Voice of Chandigarh News

हरियाणा में 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की एकादश क्रिकेट टीम व हरियाणा महाधिवक्ता एकादश क्रिकेट टीम के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजित किया गया। इस 20-20 ओवरों के क्रिकेट मैच को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया गया।
इस मैच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एस जे वजीफदार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री सूर्याकांत थे।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की एकादश क्रिकेट टीम न्यायमूर्ति श्री टीपीएस मान कप्तान तथा विकेट कीपर थे। इसके अलावा, न्यायाधीशों की एकादश क्रिकेट टीम में न्यायमूर्ति श्री राकेश जैन, न्यायमूर्ति श्री जसवंत सिंह, न्यायमूर्ति श्री एमएमएस बेदी, न्यायमूर्ति श्री अवनीश झिंगन, न्यायमूर्ति श्री पी बी बजंथरी, न्यायमूर्ति श्री अनिल खेतरपाल, न्यायमूर्ति श्री दीपक सिबल, न्यायमूर्ति श्री अमित रावल, न्यायमूर्ति श्री राजमोहन सिंह और न्यायमूर्ति श्री अरुण पल्ली थे।
हरियाणा महाधिवक्ता एकादश क्रिकेट टीम में संदीप मुदगिल कप्तान थे, जबकि टीम के अन्य सदस्यों में चेतन शर्मा, अपूर्व गर्ग, विकेट कीपर सिवेन्द्रा स्वरूप, कर्ण शर्मा, पवन, बृजेश शर्मा, पवन गर्ग, रमेश कुमार, एसएस पन्नू और विवेक सैनी थे।
मैच में हरियाणा महाधिवक्ता एकादश क्रिकेट टीम ने कुल पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन पांच विकेट खोकर बनाए और इस मैच को 10 रन से जीत लिया। वहीं पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की एकादश क्रिकेट टीम ने कुल 141 रन चार विकेट खोकर बनाए। हरियाणा महाधिवक्ता एकादश क्रिकेट टीम की ओपनिंग खिलाड़ी चेतन शर्मा और पवन गर्ग ने की। चेतन शर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पवन गर्ग 32 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं एए पन्नू ने पांच, संदीप मुदगिल ने 23, विवेक सैनी ने 2, कर्ण शर्मा ने 6 और सिवेन्द्रा स्वरूप ने 2 रन बनाए। न्यायमूर्ति श्री अनिल खेतरपाल ने 2 और न्यायमूर्ति श्री अमित रावल ने एक विकेट लिया,जबकि अन्य खिलाड़ी रन आउट हुए।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की एकादश क्रिकेट टीम की ओर से न्यायमूर्ति श्री जसवंत सिंह ने 30 रन, न्यायमूर्ति श्री आर के जैन ने 35 रन, न्यायमूर्ति श्री अतनीश झिंगन और न्यायमूति श्री अनिल खेतरपाल शून्य रन और न्यायमूर्ति श्री अमित रावल तथा न्यायमूर्ति श्री टीपीएस मान ने 24-24 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए विशाल गर्ग ने दो विकेट झटके, जबकि विवेक सैनी ने एक विकेट तथा संदीप मुदगिल और सिवेन्द्रा स्वरूप द्वारा एक खिलाड़ी को रन आउट किया गया।
मैच में मैन ऑफ द मैच न्यायमूर्ति श्री आर के जैन को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री सूर्याकांत ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर हरियाणा महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एस जे वजीफदार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर हरियाणा महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विशेष अवसरों पर होते रहने चाहिए, इससे जहां एक ओर सौहार्दपूर्ण माहौल बनता है वहीं आपसी सामंजस्य भी तैयार होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय की और से इस प्रकार के मैच विशेष अवसरों पर आयोजित करवाए जाते हैं। इस मौके पर उप-महाधिवक्ता हिम्मत सिंह सहित अन्य सहायक महाधिवक्ता व उप-महाधिवक्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।